Mp News : म.प्र. में डबल इंजन की सरकार बनना तय है | आमजन को योजनाओ का मिलेगा सीधा लाभ – प्रधानमंत्री मोदी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह : मप्र में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है, जनता सरकार की योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ ले रही हैं भाजपा विकास के लिए तत्पर है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दमोह में आमजन को संबोधित कर रहे थे।
मप्र विधानसभा चुनाव की सभी पार्टियों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। पार्टियों द्वारा धुरंधर लोकप्रिय नेताओ को चुनावी आमसभा को संबोधित करने बुलाया जा रहा हैं। भाजपा की विजय के लिए केंद्रीय नेतृत्व विशेष रुप से ध्यान दे रहा हैं। आचार संहिता लागू होने से पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मप्र का दौरा कर रहे थें इस दौरान झांसी भोपाल कमलापति स्टेशन , जबलपुर सीधी गुना आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए और आमजन को संबोधित किया । अब विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित आमसभा को संबोधित करने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दमोह पहुंचे। क्षेत्र के आठ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया।मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। आशीर्वाद देने आई जनता जनार्दन का वंदन है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के झूठ और घोटालो का जिक भी किया उन्होने कहा कि कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नही कर पाई क्योकि उनकी मंशा ठीक नही थी। उनके कार्यकाल में अमीर और अमीर होते गए और गरीब गरीब होते गए। आपके आर्शीवाद से 2014 में हमारा सेवाकाल आया और तब हमने देश की अर्थव्यवस्था जो 10 वे नंबर पर हुआ करती थी आज हम पंाचवे पर पहुंच गए है। गांव गांव में पक्की सड़कें,गरीबो को फ्री राशन, लोगो को रहने के लिए अपना मकान ऐसी अनेक योजनाओ ने लोगो का स्तर सुधारा है। अगले कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर लाकर रहूंगा। अभी कांग्रेस से सावधान रहने का है यह गरीबों का हक मारने वाली पार्टी है इनका स्वार्थ जरुरी है देश और राज्य के विकास से कोई मतलब नही । लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।