Mp News: श्री कृष्ण सुदामा जैसा प्रेम कलयुग में अब नही रहा, CM शिवराज वादा करके भूल गए, अब उधारी लेकर चला रहा हूं घर, सीधी पेशाब कांड के पीड़ित ने जॉइन की भीम आर्मी
भोपाल : बीते जुलाई माह में सीधी के रहने वाले दशमत का एक वीडियो वायरल हुआ था. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार वीडियो के चलते बैकफुट पर आ गई थी. आनन-फानन में पीड़ित युवक दशमत रावत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर बुलाकर पैर धोकर सम्मान किया था। श्रीकृष्ण बनकर सुदामा के सुख दुख के साथी बन शिवराज जी ने लाखो लोगो का दिल जीता था। अब उस मित्रता में एक नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित आदिवासी दशमत रावत ने चंद्रशेखर आजाद के संगठन भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया है.पीड़ित आदिवासी युवक का कहना है कि उसका किसी तरह से कोई खोज खबर नहीं ले रहा था.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी फोन उठाना बंद कर चुके हैं. अब परेशान होकर दशमत ने अजाक्स पार्टी का दामन थाम लिया है. गौरतलब है कि बीते जुलाई माह में सीधी के रहने वाले दशमत का एक वीडियो वायरल हुआ था |
