मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जोबट। घर मे अगर छोटे बच्चे हैं तो उन पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना बन सकती है।ऐसा ही एक घटना जोबट मे घट गई जहां 2 मासूम बच्चियों ने फिनाइल पी लिया उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पूरी घटना विस्तार से
बुधवार को जोबट में बायपास मार्ग पर एक निजी स्कूल के समीप मकान में दो सगी मासूम बहने खेलते खेलते बाथरूम में पहुंच गई जहां पहले से रखा हुआ फिनायल पी लिया।बच्चियां में एक डेढ़ साल व दूसरी तीन साल की बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार आंबुआ के ग्राम बाउड़ी निवासी पप्पू मेहड़ा अपने परिवार के साथ जोबट में किराए के मकान में रह रहे थे। पप्पू एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करते हैं, जिसके सिलसिले में इंदौर आते-जाते रहते हैं। घटना के वक्त भी वह इंदौर में थे।
दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ घर पर थीं। मां किचन में खाना बना रही थी, इस दौरान दोनों बच्चियां खेलते-खेलते किचन के समीप बने बाथरूम के पास पहुंच गईं और बोतल में रखी फिनायल को कोल्ड्रिंग समझ कर पी गईं। दोनों बच्चियों को शहीद छीतू किराड़ सिविल अस्पताल जोबट लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम अर्थ जैन, थाना प्रभारी विजय वास्कले सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया। एसपी राजेश व्यास भी घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बच्चियों का हुआ पोस्टमार्टम
दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी।एसडीओपी नीरज नामदेव ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपील की है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें उनके प्रति लापरवाही कतई न बरतें।