MP News : ASI की पत्नि ने सीएम हैल्पलाईन मे कहा, पुलिस मेरी FIR नही लिख रही, विभाग मे हड़कंप. पढ़िऐ पूरी खबर
धोखाधड़ी की FIR दर्ज न होने पर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर : शहर में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) की पत्नी ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत क्या की, विभाग में भूचाल आ गया। वरिष्ठ कार्यालय से एएसआइ को नोटिस भेजा गया कि आप विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं क्यों न आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए? कार्रवाई के डर से एएसआइ परेशान हो गए। परंतु पत्नी शिकायत वापस लेने तैयार नहीं हुई। एएसआइ ने नोटिस के जवाब में लिखा की शिकायत वापस लेने का दबाव मैं नहीं बना सकता। असल में एक भूमाफिया ने एएसआइ की पत्नी को लाखों का चूना लगा दिया। निजी बताकर सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कर दी। और तो और एएसआइ की पत्नी से मारपीट कर दी। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज न होने पर एएसआइ की पत्नी ने पुलिस के खिलाफ ही सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी। अब वो कप्तान साहब से न्याय की उम्मीद लगाए बैठी हैं।