ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

MP NEWS: प्रदेश में प्रतिदिन सैकड़ों लोग हो रहे ठगी का शिकार, युवा और बुजुर्ग हो रहे ठगी का शिकार। डिजिटल क्राइम अनजाने काल से रहे आप सावधान

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल ।इंटरनेट के माध्यम से आजकल अपराध बहुत ज्यादा हो रहे हैं।शातिर अपराधी ठगो द्वारा लोगो के खातो से रुपया उड़ाना,आश्लील फोटो वीडियो  के माध्यम से धमकी देकर रूपये ऐठने के मामले सामने आ रहे है।

सोशल मिडिया से कलेक्ट करते नम्बर

शातिर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक इस्टाग्राम ट्विटर आदि से लोगों की जानकारी और उनके मोबाइल नंबरों कलेक्ट कर उन्हे टारगेट किया जाता है।

मोबाइल को हैक कर की जाती ठगी

ठगो के द्वारा मोबाइल कुछ फाइलें भेजी जाती हैं जिनके डाउनलोड करने पर मोबाइल हैक हो जाता है और उसके कांटेक्ट नंबर अपराधियों के पास पहुंच जाते हैं। मोबाइल में बेहतर सिक्योरिटी सुविधा न होने के कारण मोबाइल हैक हो जाते है।इन्ही मोबाइल नम्बरो मे रिश्तेदार बनकर वाइस कॉलिंग की जाती है। जिसमें कांटेक्ट के किसी रिश्तेदार का नाम लेकर या मित्र का नाम लेकर खुद को दुखी परेशान बात कर मदद के नाम पर रुपयों की मांग की जाती है। इस प्रकार से लोगों को बाद में पता चलता है कि वह लूट के शिकार हो गए हैं।

प्रदेश में विगत 2 वर्ष में करीब सैंकडों घटनाएं घट गई जिस में लोगों ने अपना लाखों रुपया गवा दिया है।

- Install Android App -

पुलिस भी दे रही जागरुकता का सन्देश

इस मामले में पुलिस द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कि किसी भी अंन्जाने कॉल पर परेशान न होकर धैर्य पुर्वक काम लें और किसी को भी रुपया भेजने से पहले आप कंफर्म करने की यह वही व्यक्ति है और रियल में उसको बहुत परेशानी है।

क्या है डिजिटल अरेस्ट! 

अभी दूसरे नंबर पर एक और क्राईम्ं आ रहा है इसको डिजिटल अरेस्ट किया कहते हैं। इस अपराध के अंदर अपराधी मोबाइल धारक को फोन कर कर कहता है आपका इस मोबाइल नंबर और आधार नंबर से हमारे थाने मे एफआईआर दर्ज है। आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी यहां पर सीबीआई और बड़े अधिकारियों का हवाला देते हुए मोबाइल धारक को डराता है और उसको देख लेता है कि यह डर रहा है घबरा रहा है और अपने उच्च अधिकारी या सीबीआई अधिकारी का हवाला देते हुए उनसे बात करने की कहता है इसके बाद एक बड़े अधिकारी के पास नंबर ट्रांसफर होता है और वहां बड़ी रोगी की आवाज में सामने मोबाइल धारक को डराते हुए कहता है।

कि आप पर तुरंत कार्रवाई होने वाली है और हमारी टीम आपके पास पहुंचेगी और आप पर कार्रवाई की जाएगी मोबाइल तारीख को वीडियो कॉलिंग कर और उसे डराया धमकाया जाता है और उसे कहा जाता कि आप हमारे सामने रहे या कहीं बाहर न जाए इस प्रकार से वह घर के अंदर ही उसको कैद रखते हैं और उसे इस दौरान कार्रवाई न करने का कहकर लाख रूपों का ट्रांसफर अपने खाते में कर लेते हैं अभी कुछ दिनों पर जो मामला आया था उसे एक बड़े अधिकारी को सेवानिवृत अधिकारी को 16 से 17 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया था।

ऐसी बहुत सी अन्य घटनाएं आई है इसलिए सावधानी पूर्वक किसी भी अनजाने कॉल को उठाएं और बात करें अनजाने नंबर पर पूरा कंफर्म होने के बाद ही किसी प्रकार का रुपया पैसा आप भेजें प्लीज विभाग द्वारा भी हमेशा ग्राहकों को जागरूक रहने के लिए कहा जाता है फर्जी कंपनियों में पैसा भेजने का या शातिर लोगों को प्राप्त किया जा रहे हैं उन्हें जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा बार-बार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है।