समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए किसान को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक होगा। अभी तक 28 हजार 677 किसान पंजीयन करा चुके हैं। उपार्जन केंद्रों पर पंजीकृत किसानों से ही उपज खरीदी जाएगी।
किसान बैंकों खातों को अधार से लिंक कराये
प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए किसानों से आधार नंबर से लेकर बैंकों खातों की पूरी जानकारी ली जा रही है। केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये घोषित किया है। यह बीते वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है।
समय से पहले कराये पंजीयन
एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे से 50 रुपये देकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाएगा।