शिवपुरी जिले में शुक्रवार-शनिवार रात ओलावृष्टि
दतिया में रविवार सुबह आंधी के साथ बारिश हुई
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में शनिवार को भी मौसम ने अंगड़ाई ली है और कुछ जिलों में रुक रुक कर बारिश तो कुछ स्थानों पर दिन रात काले बादल छाए है। शनिवार की रात से मौसम में खासा परिवर्तन देखा जा रहा है। रविवार की सुबह से तो मौसम बहुत ही सर्द लगने लगा। जानकारी के अनुसार दतिया जिले में रविवार सुबह आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ देर तक ओले भी गिरे। सागर संभाग के जिलों में एवं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर और दतिया जिले में हल्की वर्षा हो सकती है।
सीएम ने तत्काल सर्वे के दिए आदेश
मौसम की मार को देखते हुए सीएम ने आनन फानन में संबधित जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि मौसम की मार प्राकृतिक आपदा बारिश और ओलों से हुई फसल नुकसानी का तत्काल सर्वे कराए जाने की बात अपने एक्स हेैंडल पर कही है। मप्र के मुखिया मोहन यादव ने संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। कुछ जिलों में आज हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। शिवपुरी जिले में शुक्रवार-शनिवार रात जमकर बारिश के बाद शनिवार दोपहर को कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
इधर वरिष्ठ भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है कि गुना, अशोकनगर और शिवपुरी ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों मे ओलावृष्टि की सूचना मिली है। विपत्ति की घड़ी मे मेरे तीनों ज़िलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूँ। इस संबंध में मैने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाए।