ब्रेकिंग
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक...

हरदा: शहर की बदहाली पर नगर पालिका का ध्यान नहीं: मुक्तिधाम तक पहुंचने में आम जनता को हो रही भारी परेशानी: अमर रोचलानी नेता प्रतिपक्ष

हरदा, – नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कहा है कि नगर पालिका हरदा की वर्तमान स्थिति अत्यंत चिंताजनक और शर्मनाक है। हरदा का एक मात्र मुक्तिधाम, जहां लोग अपने प्रियजनों की अंतिम यात्रा के लिए जाते हैं, वहां की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

- Install Android App -

नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) महोदय को, भ्रष्टाचार के बाद अगर थोड़ा समय बचे, तो उन्हें शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। हरदा का एकमात्र मुक्तिधाम, जहां नगर पालिका द्वारा कचरा सालों से फेंका जाता है, उसकी बदबू से आमजन त्रस्त हैं।

अमर रोचलानी ने बताया कि सबसे अधिक शर्मनाक स्थिति यह है कि मुक्तिधाम तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। अनेक बार निवेदन और शिकायत के बावजूद, नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि आम नागरिकों को अंतिम संस्कार के लिए भी इस रास्ते से गुजरने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आप यह तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जी भी इस जर्जर रास्ते से कैसे निकल रहे हैं। अगर शहर के एक पूर्व जनप्रतिनिधि को इस हालात का सामना करना पड़ रहा है, तो आम नागरिकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।यह अत्यंत शर्म की बात है कि पिछले दो वर्षों से नगर पालिका हरदा की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। हम नगर पालिका प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने और नागरिकों को उनकी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की मांग करते हैं।