ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, नर्मदे हर के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय

हरदा – नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय मां नर्मदा जन्मोत्सव का समापन हुआ।सुबह समाजजनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इसके पहले समाज के युवा हंडिया से जल कलश लेकर आए।शोभायात्रा नेहरू पार्क से परशुराम चौक, चांडक चौराहा घंटाघर होती हुई नार्मदीय धर्मशाला पर समाप्त हुई।यात्रा में आदि शंकराचार्य द्वारा नर्मदा जल कलश लिए हुए झांकी,भगवान हनुमान जी,अनसुईया,नर्मदा मैया की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।शोभा यात्रा का सर्वब्राह्मण समाज सहित अन्य संगठनों ने स्वागत किया।यात्रा के दौरान नर्मदा गीतों एवं नर्मदे हर के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला में महिलाओं ने गरबा किया,इसके बाद विष्णु सहस्रनाम नाम पाठ,नर्मदाष्टक,किया गया।दोपहर 12 बजे महाआरती की गई।शाम को गंगा की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती हुई।महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

- Install Android App -

प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उन्नत कृषकों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।वहीं उन्नत एवं आधुनिक कृषि करने वाले कृषकों को समाज के राजेंद्र,शिवकुमार, विजय पारे ने अपने पिता स्व.उमाशंकर पारे भैरोपुर की स्मृति में सम्मान किया।इस दौरान उन्नत कृषक के सम्मान से सुरेश गुहा को नवाजा गया।इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पुरस्कार वितरण हुआ।कार्यक्रम का संचालन दीपक शुक्ला ने किया।अंत में आभार समाज के अध्यक्ष किशोर शुक्ला ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।