ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

पीड़िता की मां ने नादिर, रियाजुल एवं रफीक पर लगाया आरोप

पुलिस कार्रवाई लापरवाही पर उठ रहे सवाल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मऊ ।कोपागंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

घटना 3 सितंबर रात्रि 12 बजे की है. तीन बदमाश बगल के सटे घर की सीढ़ी के रास्ते पीड़िता के छत पर चुपके ये चढ़ जाते हैं. मां बाप के बगल में ही कुछ दूरी पर सोई 13 वर्षीय‌ बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस देते हैं और उठाकर सुनसान जगह पर एक कमरे में ले जाकर उस मासूम के साथ सामुहिक दुष्कर्म करते हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

- Install Android App -

इस मामले में पीड़िता की मां ने बयान दिया है कि 3 सितंबर को छत पर अपने पति तथा बच्ची के साथ सोई हुई थी. रात्रि के करीब 12 बजे से 1:30 के बीच मेरे घर के सटे मेरे जेठ की मकान से सीढ़ी के रास्ते नादिर, रियाजुल एवं रफीक नामक तीन व्यक्ति मेरे छत पर आए और बगल में सोई हुई मेरी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर घर के पूरब तरफ खलिहान में एक कमरे में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया।

बदमाशों ने पीड़ित परिवार को धमकाया

पीड़िता की मां ने बताया कि, जब मेरी नींद खुली तो मैं खोजबीन करते हुए गई तो एक कमरे से आवाज सुनाई दी जिसके बाद मैंने अपने पति को बुलाया और आस पड़ोस के लोग भी जुट गए. जिसके बाद उक्त तीनों बदमाशों ने मुझे धमकाते हुए कहा कि हम लोगों ने इसका अश्लील विडियो बना लिया है यदि कहीं शिकायत करोगी तो वायरल कर देंगे. इसके बाद हम लोग डर गए और अपनी लोक लाज बचाने के लिए चुप रहे लेकिन लगातार मिल रही धमकिंयों से तंग आकर पुलिस से शिकायत की है।

वहीं इस संबंध में कोपागंज थाना प्रभारी ने शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लगातार दबिश दी जा रही है जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि विगत तीन दिन में लगातार 4 दुष्कर्म के मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।