अनिल उपाध्याय खातेगांव : निडर कुशल ईमानदार कर्तव्य निष्ठ अपनी तेज तेजतर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाली इंदौर जिले से स्थानांतरित होकर आई दर्शना मुजालदा ने नेमावर थाना प्रभारी के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सुरेखा निमोदा के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है। उनके नेमावर थाना प्रभारी के पद पर पदभार ग्रहण करने पर थाना स्टाफ द्वारा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।
https://makdaiexpress24.com/tributes-were-paid-to-senior-congress-leader-late-ajay-shah-ji-a-tribute-meeting-was-organized-in-the-congress-office/-