हरदा: दिसंबर प्रथम सप्ताह में रहटगांव मंडी में खरीदी कार्य शुरू करने के निर्देश, अधिकारीयो ने मंडी परिसर में व्यवस्था बनाने के लिए कार्ययोजना की शुरू
हरदा/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने एसडीएम टिमरनी को निर्देश दिए हैं कि रहटगांव की कृषि उपज मंडी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें । उन्होंने मंडी में किसानों से फसल खरीदी का कार्य यथाशीघ्र शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की रहटगांव में मंडी प्रारंभ करने की सूचना र्विधिवत जारी कर किसानों से कृषि उपज खरीदी का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले ने बताया कि रहटगांव की मंडी पिछले काफी समय से बंद है, अतः यहां किसानों से कृषि उपज खरीद का कार्य शुरू करने के लिए अगले एक सप्ताह में रहटगांव मंडी के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था के साथ-साथ तौल कांटा से पर्ची प्रिंटिंग व्यवस्था चालू करने व परिसर में सीसीटीवी और साफ सफाई की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि रहटगांव मंडी में केवल तीन व्यापारी ही पंजीबद्ध हैं इसलिए टिमरनी मंडी के व्यापारियों से रहटगांव में कृषि उपज खरीदी शुरू करने के संबंध में चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक तैयारी कर दिसंबर माह के पहले सप्ताह में रहटगांव की कृषि उपज मंडी चालू करा ली जाएगी।