हरदा / मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया व संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम सौताड़ा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव व अतिक्रमण की समस्या का निराकरण के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार रहटगांव को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा निवासी उर्मिला वर्मा ने सीईओ श्री सिसोनिया को आवेदन देकर शिकायत की कि हाईवे निर्माण के दौरान कोलीपुरा टप्पर पर उसकी दुकान तोड़ी गई थी, जिसका मुआवजा उसे अभी तक नहीं मिला, जिस पर सीईओ श्री सिसोनिया ने एसडीएम हरदा व परियोजना संचालक एनएचएआई को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम गोगिया निवासी जगदीश ने अपनी भूमि का अभिलेख दुरूस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने एसडीएम हरदा को मामले की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में ग्राम सुरजना निवासी जगदीश ने अपनी कृषि भूमि का फौती नामांतरण कर कब्जा दिलाने के लिये जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम बैड़ागांव निवासी सदासुख ने अपनी जमीन के लिये रास्ता उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर सीईओ श्री सिसोनिया ने तहसीलदार हरदा को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।