हरदा / भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम्, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सिहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, और पान्ढूर्ना के उम्मीद्वारों के लिये सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।
इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समेन आठवी पास, ट्रेड्समेन दसवी पास, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, नरर्सिंग असिस्टेंट, नरर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवालदार एजुकेशन, धर्मगुरु, केटरिंग जेसीओ तथा हवलदार सर्वेयर आटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए ऑनलाइन जमा करा सकते है। ऑनलाइन परीक्षा जून माह में होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय नारियल खेड़ा भोपाल में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष नंबर 0755-2540954 या 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं।