मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र।महाकुम्भ मे आज बसंत पंचमी का शाही स्नान के अवसर पर भी देश विदेश के लोग उमड़े अभी मकर संक्रांति पर हादसा हो गया था 30 लोगो की मौत हो गई थी। अभी विगत दिवस भी पीपा पुल टूट गया था । ऐसी एक और सड़क दुर्घटना हो गई जिसमे श्रद्धालुओ की बस हादसे की शिकार हो गई जिसमे काफ़ी लोग घायल हो गई और 1 की मौत हो गई।
सामने जा रहे ट्रक से बस टकराई
मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ की श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ से वापस लौट रही थी। कानपुर की सीमा क्षेत्र मे कनॉट देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बस के ड्राइवर को सुबह नींद आ गई, जिसके चलते बाद अनियंत्रित हुई और तेज रफ्तार होने के चलते आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई।
घायलों जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। वहीं बस में लगभग 40 से अधिक श्रद्धालुओं के होने की बात सामने आ रही है, जिसके चलते 18 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक श्रद्धालु की मौके पर ही हादसे के दौरान मौत हो गई थी और घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है। कानपुर देहात के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर काफिल रिजवान की टीम ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया। हादसे में एक घायल की मौत हो चुकी है और बाकी 18 घायलों का उपचार किया जा रहा है।