ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

खिरकिया। नगर के समाजसेवी एवं पत्रकार स्व. अशोक विश्वकर्मा (सर) की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि को सेवाभाव से मनाया गया। उनके पुत्र अंकुश विश्वकर्मा एवं स्नेहीमित्रो द्वारा प्रतिवर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर अस्पताल में मरीजो एवं गरीब बस्तियों में पहुंचकर सेवा की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को उनकी स्मृति में स्नेहीजनो द्वारा बनाए गए अशोक सर क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो फल, दूध, बिस्किट का वितरण किया गया। साथ ही निचली व गरीब बस्तियों में निवासरत छोटे छोटे बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया। साथ ही पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी गयी। प्रतिवर्ष अलग अलग स्थानों पर पौधरोपण किया जाता है। समाजसेवी स्व. अशोक विश्वकर्मा को नगर में सर के नाम से पहचाना जाता था। वे नगर में लोगो की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। जब भी किसी को कोई मदद की आवश्यकता होती थी।

- Install Android App -

वे हमेशा आगे आकर लोगो के कार्य कराते थे। जिसके चलते उनके स्नेहीजनो द्वारा सर की उपाधि देकर सर कहकर ही संबोधित किया जाता था। प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में पुण्यतिथि पर सेवा कार्य किया जाता है। इस वर्ष भी क्लब के सदस्यो द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया। इस दौरान अंकुश विश्वकर्मा, संदीप भदौरिया, राकेश खरका, सौरभ विश्वकर्मा, महेश तोमर, कृष्णकांत सोनी, लोकेश यादव, गबरा तिवारी,साजिद खान, मुकेश भैसारे, हरप्रीत दुआ, शाहरूख मंसूरी व अन्य युवा साथी मौजूद थे।