हरदा: जिला मुख्यालय पर तीन अलग अलग चोरी की वारदात करने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त
हरदा : हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस टीम अपराधों पर नकेल कस रही है। लुट चोरी हत्या मामले में पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। पिछले एक माह ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हरदा टिमरनी सिराली हंडिया पुलिस ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया। ओर कई अंतराष्ट्रीय गिरोह के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया।
बीते दिनों फिर एक चोर गिरोह को पकड़ने में हरदा पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. डी. प्रजापति तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिछले सप्ताह हुई तीन अलग अलग चोरी की घटना करने वाले चोरी को पकड़ने में सराहनीय कार्य किया गया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपी चोरों का खुलासा किया। साथ ही पुलिस टीम को बधाई दी।
घटना का विवरण-
(1) दिनांक 04.03.2025 को फरियादी राजेन्द्र उईके निवासी धरमविला कालोनी हरदा जो वही निवासरत होकर मजदूरी का कार्य करते है रात्रि में खाना खाने के बाद अपने निवास में सो गया था।
सुबह उठने पर आवेदक को उसकी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 05 एमएक्स 5389 एवं रियलमी कम्पनी का मोबाईल नही मिला जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था आवेदक की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अप.क्र. 116/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजबीध्द किया गया।
(2) दिनांक 04.03.2025 को फरियादि विजय काजवे निवासी विकास नगर हरदा जो ड्राइवरी का काम करता है के द्वारा रात्रि में एक मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 47 एमएम 0575 को घर के सामने खड़ी किया गया था सुबह उठने पर आवेदक को गाड़ी नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था आवेदक की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अप.क्र. 117/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजबीध्द किया गया।
(3) दिनांक 05.03.2025 को फरियादि राजेन्द्र निमा जो किसान मार्केटिंग संस्था में मैनेजर के पद पर कार्यरत है अपने स्टाफ के साथ में आफिस बंद कर घर चले गये थे अगली सुबह आफिस खोला तो पीछे का गेट टूटा हुआ था कोई अज्ञात व्यक्ति आफिस से एक 42 इंच की टीव्ही, दो एचपी कम्पनी के लैपटाप, दो POS मशीन, साउण्ड बाक्स तथा नोट गिनने की मशीन चोरी कर ले गया था ।
आवेदक की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अप.क्र. 118/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस का पंजबीध्द किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
सूचना मिलने के बाद से ही तत्काल आरोपीगणों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा के द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतारसी बावत् विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई विभिन्न टीमों के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे देखे गये। कैमरे में पूर्व के अपराधी वैभव आठनेरे निवासी विकास नगर हरदा मोटर सायकल चोरी करता हुआ दिखाई दिया। जिसके आधार पर आरोपी वैभव से दो मोटर सायकल तथा मोबाईल जप्त किया गया है एवं प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
किसान मार्केटिंग सोसाईटी की चोरी की सूचना के बाद से ही लगातार कैमरे देखे गये आरोपीगणों द्वारा चोरी करते समय आफिस में घुसते ही सफेद चादर डालकर कैमरा तोड़ दिया गया जिससे आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई। आफिस के आने जाने वाले रोडो के विभिन्न कैमरे घटना के अनुमानित समय के आधार पर देखे गये जिस पर एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति कुछ सामान लेकर जाता दिखाई देने पर घटना के संदेही स्पष्ट हुए जिन्हे कैमरे की मदद से रूट फालो किया गया और आरोपी दाऊद उर्फ चाँद खाँ के घर साँई अपार्टमेंट से चोरी का सम्पूर्ण माल जप्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एक अन्य आरोपी की प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है।
नाम गिरफ्तार आरोपी
1. वैभव आठनेरे पिता अशोक आठनेरे उम्र 25 साल निवासी विकास नगर हरदा
2. दाऊद उर्फ चाँद खाँ पिता शाबिर खाँ उम्र 32 साल निवासी साँई अपार्टमेंट हरदा
नाम फरार आरोपी
1. शिवा बंजारा पिता सीताराम बंजारा उम्र 30 साल निवासी डबल फाटक के पास हरदा