ब्रेकिंग
हंडिया : जय अंबे जय दुर्गे जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में हो रही विसर्जित। ... पड़ोसी देश कभी भी हम पर हमला कर सकते है,हमेशा तैयार रहे !  विजया दशमी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने... बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन !

इटारसी: फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

के के यदुवंशी 

इटारसी। पुलिस के द्वारा फर्जी विवाह प्रमाण बनाने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त कम्प्युटर, सीपीयु, फोटोकॉपी मशीन कीमती करीबन 1 लाख रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि सीएमओ नगर पालिका इटारसी से कृष्णा बावरिया व्दार फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने के संबंध मे आवेदन जाँच हेतु प्राप्त हुआ था जिसकी जाँच के दौरान अनावेदक कृष्णा बावरिया पिता राधेलाल बावरिया निवासी सुदामा नगर इटारसी से पुछताछ करने पर उसने पत्नी के आधार कार्ड मे पति का नाम जुडवाने के लिये मनीष मालवीय की फोटो कापी दुकान से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवाना बताया, मनीष मालवीय से पुछताछ पर उसने उसके कम्प्युटर से आरोपी कृष्णा मालवीय और उसकी पत्नी के नाम पते की पर्ची, फर्जी पंजीयन क्रमांक की पर्ची बनाकर, किसी अन्य विवाह प्रमाण पत्र की फोटोकापी मे उक्त पर्चिया तथा आरोपी कृष्णा बावरिया के शादी की फोटो चिपकाकर फोटोकापी मशीन से कलर प्रिंट मे फर्जी विवाह प्रमाण बना लिया था।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि संपुर्ण जाँच पर आरोपियो के विरुध्द धारा 420,467,468,471 भादवि का घटित करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 565/2024 पंजीबध्द कर आरोपियो से घटना में प्रयुक्त शादी की फोटो, विवाह प्रमाण पत्र, कम्प्युटर, फोटोकापी मशीन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी– कृष्णा पिता राधेलाल बावरिया उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर इटारसी 02- मनीष पिता राजकुमार मालवीय उम्र 27 साल निवासी बंगलिया इटारसी जप्त सुदा मशरुका- घटना में प्रयुक्त शादी की फोटो, मॉनीटर, सीपीयु, फोटोकापी मशीन, की बोर्ड कुल मशरुका करीब 1 लाख रुपये।

महत्वपुर्ण भुमिका- निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला, उनि राहुल पटेल, प्रआर. अशोक चौहान, अबरार खान, आरक्षक गजेन्द्र डडोरे, जितेन्द्र शेषकर, जितेन्द्र नरवारे, जय पाठे, राजेश पंवार, हेमराज यादव, जोशवा मसीह, आबीद शाह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।