ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

इटारसी: फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

के के यदुवंशी 

इटारसी। पुलिस के द्वारा फर्जी विवाह प्रमाण बनाने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त कम्प्युटर, सीपीयु, फोटोकॉपी मशीन कीमती करीबन 1 लाख रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि सीएमओ नगर पालिका इटारसी से कृष्णा बावरिया व्दार फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने के संबंध मे आवेदन जाँच हेतु प्राप्त हुआ था जिसकी जाँच के दौरान अनावेदक कृष्णा बावरिया पिता राधेलाल बावरिया निवासी सुदामा नगर इटारसी से पुछताछ करने पर उसने पत्नी के आधार कार्ड मे पति का नाम जुडवाने के लिये मनीष मालवीय की फोटो कापी दुकान से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवाना बताया, मनीष मालवीय से पुछताछ पर उसने उसके कम्प्युटर से आरोपी कृष्णा मालवीय और उसकी पत्नी के नाम पते की पर्ची, फर्जी पंजीयन क्रमांक की पर्ची बनाकर, किसी अन्य विवाह प्रमाण पत्र की फोटोकापी मे उक्त पर्चिया तथा आरोपी कृष्णा बावरिया के शादी की फोटो चिपकाकर फोटोकापी मशीन से कलर प्रिंट मे फर्जी विवाह प्रमाण बना लिया था।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि संपुर्ण जाँच पर आरोपियो के विरुध्द धारा 420,467,468,471 भादवि का घटित करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 565/2024 पंजीबध्द कर आरोपियो से घटना में प्रयुक्त शादी की फोटो, विवाह प्रमाण पत्र, कम्प्युटर, फोटोकापी मशीन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी– कृष्णा पिता राधेलाल बावरिया उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर इटारसी 02- मनीष पिता राजकुमार मालवीय उम्र 27 साल निवासी बंगलिया इटारसी जप्त सुदा मशरुका- घटना में प्रयुक्त शादी की फोटो, मॉनीटर, सीपीयु, फोटोकापी मशीन, की बोर्ड कुल मशरुका करीब 1 लाख रुपये।

महत्वपुर्ण भुमिका- निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला, उनि राहुल पटेल, प्रआर. अशोक चौहान, अबरार खान, आरक्षक गजेन्द्र डडोरे, जितेन्द्र शेषकर, जितेन्द्र नरवारे, जय पाठे, राजेश पंवार, हेमराज यादव, जोशवा मसीह, आबीद शाह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।