ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

Police News :भाजपा जिला मंत्री के आवास से मंडलाध्यक्ष को घसीट कर ले गयी पुलिस

भाजपा जिला मंत्री के आवास पर पटटेदारो ने हंगामा करपुलिस बुलाई। पुलिस ने वहां पर मौजूद बुजुर्ग भाजपा मंडलाध्यक्ष को डराते धमकाते जबरन घसीट कर थाने ले गई। भाजपा जिला मंत्री ने पुलिस पर अभद्रता व भेदभाव का आरोप लगाया।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 वाराणसी। भाजपा की जिला मंत्री मीना तिवारी ने सारनाथ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि गांव में स्थित उनके मकान पर कब्जे की नीयत को लेकर पटटेदारो के साथ आई पुलिस ने उनके कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की और उसे घसीट कर थाने ले गयी। जिसका सीसीटीवी मौजूद है।बताया जा रहा है कि भाजपा की जिला मंत्री मीना तिवारी का सारनाथ थानाक्षेत्र के लेढ़ूपुर पवार हाउस के सामने गाजीपुर रोड पर मकान है।इसको लेकर विवाद कई वर्षों से चल रहा है।
शनिवार को भी पट्टीदार मौके पर उनके और उनके पति की गैरमौजूदगी में पहुंचे थे। वहां मौजूद मंडल अध्यक्ष लालबहादुर को पहले डराया फिर पुलिस बुला ली। आरोप है कि पुलिस ने पट्टीदारों का सहयोग किया और मंडल अध्यक्ष को पीटते और घसीटते हुए थाने ले गयी जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। फिलहाल एसीपी सारनाथ ने प्रकरण में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
भाजपा मंत्री मीना तिवारी ने लगाया आरोप
भाजपा की जिला मंत्री मीना तिवारी ने बताया कि शनिवार को जब वो और उनके पति घर नहीं मौजूद थे तो पट्टीदार कब्जे की नियत से घर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष लालबहादुर ने मना किया तो उन्होंने कहा कि दरवाजा खुलवाओ वरना तोड़ देंगे। इसपर लालबहादुर ने इंकार किया तो उन्होंने पुलिस बुला ली।
पुलिस पर लगाए अभद्रता के आरोप
मीना तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टीदारों की सूचना पर चौकी इंचार्ज पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे और मेरे कार्यकर्ता का सहयोग न करके मंडल अध्यक्ष बुजुर्ग लालबहादुर से अभद्रता की और फिर उन्हें घसीटते हुए थाने ले गयी और अपशब्दों का प्रयोग किया। इस बात का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। लालबहादुर ने भी खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस की ओर से मारने.पीटने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।