संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों में पुलिस ने 39 दंगाईयों की तस्वीरों को जारी किया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र,। प्रदेश के संभल में रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है और दंगे में शामिल दंगाइयों की फोटो पुलिस ने जारी कर दी है ।
पुलिस ने 39 तस्वीरों को जारी किया है। जिनमें नकाबपोश दंगाई नजर आ रहे हैं और आम जनता से उन्होंने अपील की है। इनकी पहचान कर जानकारी दी जाए।
नखासा इलाके मे पुलिस पर भीड़ ने किया था हमला
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार संभल के नखासा इलाके में पुलिस पर हमला हुआ था। इस इलाके में उपद्रवियों ने पुलिस को घेरकर हमला किया था। उपद्रवियो की भीड़ ने पुलिस से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की साथ ही 9 एमएम की मैगजीन लूटकर भाग गए थे। एक अन्य एफ आई आर के अनुसार नक्शा चौक पर 100 से 150 लोगों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और जिनके पास हॉकी,डंडे और पत्थर से पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस पर हमला करने वालों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी। सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की ।
संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों पुलिस वाले घायल हो गए हैं। पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है इस मामले में अब तक 27 लोगों गिरफ्तार किया है। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं ।पुलिस ने हिंसा के मामलें एफ आई आर दर्ज की है उनमें 14 साल की उम्र से लेकर 72 साल तक के आरोपी हैं। जिन पर गंभीर धाराओं में आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने सांसद जिया उर रहमान वर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहेल इकबाल पर लोगों को भड़काने की बात कही है।