ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है जबरदस्त ब्याज, निवेशक हो जाते है लखपति

Post Office Scheme : देश में पोस्ट ऑफिस की स्कीम ( Post Office Scheme ) लोगो के लिए एक ऐसा विकल्प है ! जिसको निवेश की दृष्टि से सबसे सुरक्षित माना जाता है ! और सरकार की तरफ से भी हर साल इनकी ब्याज दरो में बढ़ोतरी की जाती है ! हर तिमाही में इन स्कीम में ब्याज राशि की समीक्षा की जाती है ! आज आपको उन चार स्कीम के बारे में बताने जा रहे है ! जो की आपको निवेश पर जबरदस्त ब्याज देती है और निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर देती है !

Post Office Time Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपाजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में आपको 6.80% से लेकर 7.5% तक का जबरदस्त ब्याज मिलता है ! और कम समय में इस स्कीम में निवेश करके आप अच्छा लाभ कमा सकते है इस स्कीम ( Post Office TD Scheme ) में निवेशक एक , दो , तीन, और पांच वर्ष के लिए धनराशि निवेश कर सकते है !

Post Office PPF Scheme

- Install Android App -

ये एक निश्चित अवधि के निवेश के लिए स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में आपको 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है ! इसमें आप डेढ़ लाख रु तक अधिकतम निवेश कर सकते है ! साथ में ही इसमें आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है ! इसमें कम से कम 500 रु की राशि से शुरुआत की जा सकती है ! इसमें आपको इनकम टैक्स 80C के तहत छूट मिलती है ! इस स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में पांच वर्ष का लोक इन पीरियड होता है जिसमे निवेश की गई राशि को आप पांच वर्ष तक नहीं निकाल सकते है !

National Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस की NSC यानि की नेशनल सेविंग स्कीम ( National Saving Scheme ) में आप एक हजार रु के निवेश से शुरुआत कर सकते है ! इसमें भी पांच साल का लोक इन पीरियड होता है ! इस स्कीम में आपको 7.70 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है ! और पांच वर्ष के बाद आप इसमें निवेश राशि को निकाल सकते है ! या फिर आगे बढ़ाना चाहते है तो पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ा सकते है ! इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रु तक निवेश कर सकते है !

Kisan Vikas Patra

पोस्ट ऑफिस में KVP स्कीम एक छोटी बचत योजना है जिसके तहत एक निश्चित समय के लिए निवेश किया जाता है ! जिन लोगो को रिस्क नहीं लेना है ! वो लोग इस स्कीम ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश कर सकते है ! किसान विकास पत्र स्कीम ( Kisan Vikas Patra Scheme ) में आपको 7.5 की दर से ब्याज मिलता है ! और इसमें एक हजार रु से निवेश शुरू कर सकते है ! और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है लेकिन 50 हजार से ऊपर निवेश करने पर आपको इनकम सोर्स एवं पैन कार्ड देना होता है इसमें टैक्स में छूट प्राप्त नहीं है !