PPF Interest Rate: लोगों को लाभान्वित करने के लिए सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। जिसके द्वारा देश के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। सरकार की काफी सारी स्कीम हैं जिनको कुछ स्पेशल लोगों को ध्यान में रखकर शुरु की गई है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी ध्यान में रखकर स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है।
PPF Interest Rate
इन खास स्कीम में हम बात कर रहे हैं पीपीएफ के बारे में, जिसको लेकर सरकार के द्वारा काफी बड़ा अपडेट दिया है। इस अपडेट में सरकार ने पीपीएफ की ब्याज दरों में बदलाव को लेकर जानकारी दी है। अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करते हैं तो आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी जरुर होनी चाहिए।
पीपीएफ को लेकर क्या है अपडेट
वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक सेविंग स्कीम है। जिसका नाम पीपीएफ यानि कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। इस स्कीम के द्वारा लोगों को सेविंग करने के लिए काफी प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ में निवेश की गई रकम पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें निवेश पर सरकार के द्वारा ब्याज भी दी जाती है। सरकार ने हाल ही में पीपीएफ पर दिए जाने वाली ब्याज के लिए समीक्षा दी गई है। जिसके बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि कि इस अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 7.1 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगी।
कितना कर सकते हैं निवेश?
वहीं पीपीएफ फंड में निवेश की गई स्कीम है। जिसमें 15 सालों में आसानी से पैसा मैच्योर होता है। केंद्र सरकार के द्वारा इस स्मॉल सेविंग स्कीम में कोई भी निवेशक सालाना 1.5 लाख से ज्यादा पैसा जमा नहीं कर सकता है। इसमें मिनिमम 5,00 रुपये का निवेश करना होता है। इस स्कीम में इनवेस्ट करने वाले लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की धारा 80C के तहत टैक्स में बेनिफिट मिलता है। इसमें सिर्फ देश का नागरिक ही खाता ओपन कर सकता है।
इसके अलावा पीपीएफ में और भी ये लाभ है कि खाताधारक आसानी से खाते से लोन के लिए आवेदन कर सकता है। बहराल ये लोन खाता खोलने के तीन साल के बाद लिया जा सकता है। इसमें मैक्जिमम लोन खाते में जमा रकम का 25 फीसदी है।