केके यदुवंशी सिवनी मालवा।बजट सत्र के दौरान सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की 5 सड़कों की सौगात मिली इस सड़क में सबसे महत्वपूर्ण सड़क है 72 किलोमीटर की जो नर्मदापुरम से हरदा की है इस सड़क की चौड़ाई बड़ाई जाएगी इसके साथ आदिवासी केसला ब्लाक की 2 सड़क है इस सड़क में भगवान भोलेनाथ के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिलक सिंदूर जो मैला के दौरान बाई पास है खटामा से अमाडा इसकी लम्बाई 2 किलोमीटर है इसकी लागत 3 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपए से बनेंगी इसके साथ ही भट्टी से ललवानी सड़क है उक्त सड़क की लम्बाई 3 किलोमीटर है इसकी लागत 4 करोड़ 2 हजार रुपए से बनकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं, युवा, किसानों को बहुत फायदा मिलेगा
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बजट पेश होने के बाद प्रतिक्रिया दी है कि यह बजट सभी वर्गों के लिए है बजट संतुलित है इस बजट से हमारे क्षेत्र को सड़क की बड़ी बड़ी सौगातें मिली है मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री एवं लोकनिर्माण वा प्रभारी मंत्री का आभार जताया
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि यह बजट युवाओं महिलाओं एवं सभी वर्गों के लिए संतुलित बजट है हमारे क्षेत्र के लिए विधायक प्रेमशंकर वर्मा के अथक प्रयासों से 5 सड़कें की सौगात मिली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह, का आभार माना।