मकडाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। विभाग ने गुजरात के 11 जिलों के लिए रेड और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल से बातचीत की है। इसी बीच, भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने गुरुवार को देवभूमि द्वारका से चार लोगों को बचाया।भारतीय सेना की छह टुकड़ियां सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही हैं।
देश मे 14 राज्यों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुजरात के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, तेलंगाना उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत 14 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।बारिश का अलर्ट देख स्थानीय प्रशासन को चौकस रहने की आवश्यकता होगी।
बारिश से दिल्ली में निचले इलाको मे भराया पानी
दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम हुआ। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई।
उप्र में हल्की बारिश की हो सकती
मौसम विभाग ने हल्की बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्स में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
बिहार में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं। एक से दो दिनों में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने के कारण प्रदेश में वर्षा की स्थिति में सुधार के आसार है।