ब्रेकिंग
वियतनाम में मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांपीटिशन में पहुंची शहर की मॉडल - 40 देशों के प्रति... हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया।

Sagar News : युवती से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पिता और भाईयों ने बेरहमी से पीटा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर। एक युवक द्वारा युवती को परेशान करने पर युवती के पिता और भाईयो ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है जिले के रहली में युवती को परेशान करने पर आसिफ पिता सलीम अली उम्र 25 वर्ष की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में आसिफ को गंभीर चोटे आई उपचार हेतु उसे अस्पताल ले जा रहे थे इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को जानकारी लगते ही मामला दर्ज कर युवती के पिता और भाईयों को गिरफतार कर लिया है।

- Install Android App -

समझाने के बाद भी नही माना था

घटना से एक सप्ताह पूर्व आसिफ ने दबाब बनाने के लिए जहर खा लिया था। उस समय तो किसी तरह से उसकी जान बच गई थी। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता भाई द्वारा इस मामले में पहले भी उसको समझाईश दी थी। इसके बाद लड़की को उसने दोबारा परेशान करने लगा तो इस पर लड़के पिता गाम रंगरेज खान और दो भाई अरमान और निमान ने आसिफ की जमकर पिटाई लगा दी। पिटाई के बाद अधमरा हुए आसिफ को उपचार के लिए उसके स्वजन रेहली से भोपाल ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में विदिशा के पास उसकी मौत हो गई। वहीं घायलावस्था में आसिफ द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी इसी आधार पर युवती के पिता और दोनो भाईयो को गिरफतार कर लिया है।