हंडिया।संत श्री रविदास जी की जयंती आदर्श अहिरवार समाज संगठन हंडिया द्वारा धूमधाम से मनाई गई।संत रविदास मंदिर हंडिया में रविदास जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।इसके बाद ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई और भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों ने मौजूद होकर धर्मलाभ लिया।इस दौरान आदर्श अहिरवार समाज संगठन के संस्थापक मुरली रंगीले ने संत रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग चलने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि समाज की एकता से ही समाज का उद्धार हो सकता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा संस्थापक मुरली रंगीले,नियंत्रण कमेटी अध्यक्ष के एल जाटव,हरीराम मंडराई,रामसिंह रंगीले,अनिल लोंगरे किशोरी लाल निवारे,तहसील सचिव अमरदास मंसुरे,मोहन अमकरे,राहुल मलाहारे,उपाध्यक्ष मुकेश जाटव तथा राजेश जाटव सहित बड़ी संख्या सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।