ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

Satna News: टयूशन टीचर की मारपीट से छात्र के दोनो हाथ हुए फ्रेक्चर

ट्यूशन टीचर ने युकेजी के मासूम छात्र को इतना मारा कि छात्र के दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गए। दिवार में सिर रगड़ने से छात्र के सिर में भी चोट आई है| छात्र के पिता ने थाने में टीचर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सतना। टयूशन टीचर द्वारा मारपीट का मामला सामनें आया है। जहां पर टीचर से मारपीट का कारण पूछा तो उल्टा छात्र को जान से मारने की धमकी देने लगा। मामला जिले के कोठी थाना क्षेत्र में ट्यूशन टीचर ने युकेजी के एक मासूम छात्र को इतना मारा कि छात्र के दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गए। दिवार में सिर रगड़ने से छात्र के सिर में भी चोट आई है।छात्र के पिता ने थाने में टीचर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में यूकेजी कक्षा का छात्र शुभम कुशवाहा पिता धीरेंद्र कुशवाहा शहर गांव बालेंद्र सिंह नामक ट्यूशन टीचर पास पढ़ने जाता था।
बुधवार की सुबह 8 बजे छात्र अपने घर आया तो पिता ने उसके दोनो हाथ मंे सूजन देखी तो कारण पूछा तो बताया कि शिक्षक ने उसे डंडे से मारा और उसका सिर दिवाल से टकराया है। शुभम के हाथ फ्रेक्चर हो गए और सिर में दर्द हैें। जब छात्र के पिता ने टीचर से पूछताछ की तो वह गाली गलौच करने लगा ओैर छात्र को जान से मारने की धमकी देने लगा है। छात्र के पिता धीरेंद्र ने इस घटना की शिकायत कोठी थाना पुलिस से की है।पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।