ब्रेकिंग
सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी हंडिया: तहसील सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही शराब, युवा हो रहे नशे के शिकार! आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म : पीड़िता को एफ आई आर दर्ज कराने  जमीन रखनी पड़ी गिरवी ! पुलिस को खिला...

SBI ने पेश की नई सुविधा, अब करोड़ों ग्राहकों को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्व‍िस, जानें कैसे

SBI New Facility : एसबीआई देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक है। इसके द्वारा ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं से रूबरू कराने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस (mobile handheld device) को लॉन्च किया है। इसके तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए पेश किए गए हल्के उपकरणों से काफी सारी बैंकिंग सर्विस ली जा सकेगी।

SBI New Facility

SBI चेयरमैन ने इसको लेकर कहा कि बैंक कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशख्त करना है और आम लोगों तक जरुरी बैंक सेवाओं को पहुंचाना है। ये पहल बैंक की सर्विस का लाभ उठाने में पहुंच और सभी सुविधाओं को बढ़ाने का हिस्सा है।

- Install Android App -

इस शुरुआत में 5 सुविधाओं का लाभ मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस कदम से कियोस्क बैंकिंग को सीधे ग्राहकों तक लाता है। ये ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी एजेंटों को ज्यादा फ्लेग्जीबिलिटी देता है। इससे ग्राहकों को खासतौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, सीनियर सीटिजन और विकलांगो तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। खारा ने कहा कि इस नई पहले के तहत शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट पेश कराया जाएगा।

इसके बाद खारा कहते हैं कि सभी सेवाएं बैंक के सीएसी पर होने वाले कुल लेन-देन का 75 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बैंक के बाद में समाजिक सुरक्षा स्कीम्स के तहत नामांकन, खाता ओपन करना और कार्ड आधारित सर्विस भी शुरु करने का प्लान बना रहा है। SBI के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य फाइनेंशियल इन्क्लूजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी वर्गों, खासतौर पर बैंक खाता न रखने वाले लोगों को सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

इसको लेकर उन्होंने कहा कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत के साथ में ग्राहकों को अपनी जगह पर लेन-देन करने का अनुभव होगा। ये टेक्नोलॉजी करोड़ों ग्राहको को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को प्रदान करना है।