ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

SCSS : इस सरकरी स्कीम में ब्याज से हो जाती है मोटी कमाई, जानें 1 से लेकर 15 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न

Senior Citizen Saving Scheme : पूरी जिंदगी मेंहनत करके हर शख्स अपने रिटायरमेटं के लिए पैसा जमा करता है। जिससे कि जब वह काम करने के लायक न हो तब रिटायरमेंट ही उसके फंड का सहारा बन सके। लेकिन इस रिटारमेंट फंड को भी कहीं न कहीं निवेश करना जरुरी हो जाता है। जिससे कि इश पर ब्याज का लाभ मिलेगा और पैसा भी बढ़ता रहेगा। बुजुर्गों के लिए खासतौर पर एक ऐसी ही स्कीम बनाई गई है। जो कि उनके रिटायरमेंट में उनकी मदद करे।

Senior Citizen Saving Scheme

बुजुर्गों के लिए सरकार के द्वारा खास स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में अच्छा खासा ब्याज मिलता है। मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। कोई भी शख्स जिसकी आयु 60 साल या फिर उससे अधिक है तो वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इसके अलावा 55 साल से 60 साल की आयु के लोग वीआरएस ले लिया हो और रिटायरमेंट रक्षा कर्मी, जिनकी आयु 60 साल हो, वह इस स्कीम में आसानी से निवेश कर सकते हैं।

- Install Android App -

30 लाख तक कर सकते हैं निवेश

वहीं एससीएसएस स्कीम में 1000 रुपये का निवेश शुरु किया जा सकता है। वहीं मैक्जिमम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। पहले मैक्जिमम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी। लेकिन खाता खुलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा किया गया पैसा मैच्योर हो जाता है। खाता खोलने की तारीख से 5 साल से बाद जमा पैसा मैच्योर हो जाता है। जमा रकम पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को सेविंग स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

5 साल में 1 लाख से 15 लाख तक के निवेश पर इतना रिटर्न

अगर आप 1 लाख तक का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 1 लाख 41 हजार रुपये मिलेंगे। 3 लाख रुपये निवेश करने पर 4 लाख 23 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा। 5 लाख रुपये तक का निवेश करने पर 7 लाख 5 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 7 लाख रुपये का निवेश करने पर 9 लाख 87 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 9 लाख रुपये तक का निवेश करने पपर 12 लाख 69 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 11 लाख रुपये का निवेश करने पर 15 लाख 51 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 13 लाख रुपये का निवेश करने पर 18 लाख 33 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 15 लाख रुपये का निवेश करने पर 21 लाख 15 हजार रुपये का रिटर्न मिल जाता है।