सिवनी मालवा : बारिश से पूर्व नदी नालो का अतिक्रमण हटाना भूली नगर पालिका, SDM के आदेश की उड़ाई धज्जियां!
के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : बारिश से पहले नदी नालों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर तहसील के अधिकारी को निर्देशित किया था। कि अपने क्षेत्र के नदी नालों के किनारे क्षेत्र का दौरा कर वहां का अतिक्रमण हटाया जाए।
एसडीएम सरोज परिहार और टीम के द्वारा अतिक्रमण क्षेत्र पहुंचे और उन्होंने देखा कि जगह-जगह नदी नालों पर मकान बने हुए हैं और बन रहे हैं ।
जिससे बारिश में परेशानी होगी एसडीएम सरोज परिहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल मरावी को मौके पर निर्देश किया था ।
कि नदी नालों पर बने अतिक्रमण को हटाया जाए लेकिन हटाना तो दूर जो बन रहे हैं ।उन्हें भी नहीं रोक रहे हैं और नदी नालों पर खुलेआम जारी है।
एसडीएम के निर्देश के लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया बस नोटिस देकर भूल गए शहर में नालों के किनारे नदी के किनारे पिलर डालकर दबंगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन गरीब और छोटे लोगों को ही परेशान करती है राजनीति से जुड़े लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है बरसाती नदियों और नालों के विस्तार पर हुए अवैध निर्माणों के मामले में संबंधित विभाग नगर पालिका चेतावनी तो खूब देते हैं, पर उन्हें हटाने के लिए ठोस कार्रवाई कभी नहीं करते। ऐसे में हर बरसात में सबसे पहले यही निर्माण तबाही का सबब बनते हैं।
नदी-नालों के पास निर्माण पर कोर्ट तक की रोक लगी हुई है। अवैध निर्माण की वजह से जमकर नुकसान होने की संभावना बनी हुई है लेकिन अगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी समय से नहीं आते हैं और जल्दी चले जाते हैं यही मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी मनमर्जी की मालिक बनी हुई शहर की जिम्मेदारी की ओर ना तो परिषद ध्यान दे रही है और ना अधिकारी ऐसे में शहर के नागरिक परेशान होंगे।