ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

सिवनी मालवा: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान को लेकर ग्रामीण पहुंचे थाने

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले स्कूल प्रबन्धन पर कार्रवाई को लेकर शिवपुर थाने बाबरी गांव के नागरिक पहुंचे उन्होंने पुलिस से कहा कि ग्राम बाबरी के निवासी है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम बाबरी के नवीन हाईस्कूल में राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। जबकि भारतीय झंडा संहिता में स्पष्ठ उल्लेखित है की किस तरह से राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएमा और सम्मान के साथ उसे उतारा जाएगा।साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए नवीन हाईस्कूल में कोई भी स्कूल का शिक्षक या प्रधान पाठक उपस्थित नहीं था ध्वज को स्कूल के चौकीदार के द्वारा उतारा गया। उतारने के दौरान कई बार ध्वज को जमीन पर भी रखा तथा घसीटा गया। जो की स्पष्ठ रूप से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। बाबरी ग्रामवासियों की और से उक्त मामले में त्वरित रूप से जांच करते हुए स्कूल के प्रधान पाठक पार राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया जाए।

- Install Android App -

यह है मामला

तहसील के ग्राम बाबरी के शासकीय नवीन हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह ध्वजारोहण किया गया, शाम को राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए स्कूल के चपरासी को बोल दिया गया राष्ट्रीय ध्वज को डंडे सहित उतार पहले जमीन पर रखता है उसके बाद डंडे सहित राष्ट्रीय ध्वज को घसीटते हुए स्कूल के अन्दर ले जाता है। बाबरी के शासकीय नवीन हाई स्कूल का तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है हालाँकि सिवनी मालवा एसडीएम सरोज परिहार ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हुई बैठक में स्पष्ठ निर्देश दिए थे की झंडे फहराने उतारने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अब देखना ये होगा की प्रशासन इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई करता है या नहीं।

वहीं नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज न सिर्फ देश की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है। यही वजह है जो राष्ट्रीय ध्वज के बारे में शिक्षा के शुरूआती दिनों से ही बताना शुरू कर दिया जाता है। ध्वज के राष्ट्रीय महत्व के बारे में जानकारियां दी जाती हैं। ताकि, हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर सकें। किन्तु, इन दिनों शिक्षा के मंदिरों में ही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है। जो न सिर्फ झंडे का अपमान है बल्कि राष्ट्रीय ध्वज को लेकर शिक्षकों के ज्ञान पर भी सवालिया निशान खड़े करता है अब जांच के बाद अधिकारी जिम्मेदार पर क्या कार्रवाई करता है चर्चा का विषय बना हुआ है।