ब्रेकिंग
हरदा: गुंडागर्दी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी जयस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय मे ... मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन

आशापुरा माता मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व 03 अक्टूबर से, 07 को विशाल भगवती जागरण एवं 11 को होगा कन्या पूजन भोज के साथ महामाई का विशाल भंडारा

खंडवा।। विद्युत नगर रोड सिंधी कालोनी स्थित आस्था केंद्र आशापुरा माता मंदिर में 33 वें वर्ष में अश्विन नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक अश्विन मास प्रतिपदा गुरूवार 03 अक्टूबर से शुक्रवार 11 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। पर्व के दौरान नों दिनों तक अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही मां भगवती के विशाल जागरण के साथ कन्या पूजन, भोज एवं भंडारा भी आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए

- Install Android App -

समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पर्व की त्यारियों को लेकर समिति सदस्यों की एक बैठक मंदिर प्रमुख लालू बाबाजी के सानिध्य में आयोजित हुई। अश्विन नवरात्र पर्व की शुरूआत गुरूवार 03 अक्टूबर प्रात: 09 बजे घटस्थापना के साथ होगी। सोमवार 07 अक्टूबर पंचमी के अवसर पर रात्रि 10 बजे पदमनगर की प्रसिद्ध मां शेरावाली जागरण समिति के संजय सोनी, विजय सोनी एवं साथी कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों के मध्य होगा।

गुरुवार 10 अक्टूबर महाष्टमी के दौरान कालरात्रि मां महाकाली की पूजा आराधना होगी। शुक्रवार 11 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे वैदिक मन्त्रों से हवन-यज्ञ संपन्न होगा। तत्पश्चात कन्या पूजन एवं भोज पश्चात विशाल भंडारा आयोजित होगा। शाम को घट विसर्जन के साथ ही नवरात्र पर्व संपन्न होगा। बैठक में मंदिर समिति के नानक बजाज, नवीन गंगवानी, भानु गंगवानी, राजू गुप्ता, विशाल साहनी, रवि गोगीया, ताराचंद कृपलानी, गोलू कृपलानी, किशनचंद विशनानी, रमेश उधलानी, निर्मल मंगवानी, गजेन्द्र नावानी, हरीश मलानी, राहुल, सोनू, कालू मोटवानी, दीलिप चंचलानी आदि सहित समिति के समस्त सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।