ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे प्रेमी की मौत के बाद उसके दोस्त ने प्रेमिका का किया शोषण! फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर कि... हरदा: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने किया योग हरदा जिले में “संविधान संवाद यात्रा” का आयोजन 22 से 25 जून तक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सुखरास में PWD विभाग ने एक किलोमीटर सड़क नहीं बनाई !  बारिश क... हरदा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!  मूंग पंजीयन: आसमान से गिरे खजूर में अटके  गिरदावरी नहीं होने से अटका मूंग पंजीयन!  गुर्जर समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,भगवान देव नारायण और माता फ्ना धाय के नाम पर चौराहों का नामकरण ... भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ लोकार्पण, धूमधाम से वेदी पर विराजमान हुए भगवान पारसनाथ जी सिवनीमालवा: SDM से न्यायालय ने अवमानना के लिए मांगा स्पष्टीकरण ! एसडीएम सरोज परिहार पर न्यायालय के अ...

Sheopur News: महिला पटवारी से ग्रामीण ने अभद्रता कर जान से मारने की दी

जमीन का नाप करने गई महिला पटवारी से बहस विवाद करते हुए ग्रामीणो ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर महिला पटवारी ने शासकीय कार्य बाधा डालने के थाने में रिपोर्ट लिखाई है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 श्योपुर। जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में महिला पटवारी के साथ विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी देने का मामला और गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में महिला पटवारी ने थाने में लिखित शिकायत की है। महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली शिकायत के अनुसार हल्का पटवारी सोनिका बंसल ग्राम कोटवार नाथू लाल धानुक के साथ भूमि सर्वे क्रमांक 58 की जांच करने के लिए हुल्लपुर गांव पहुंची थे।

महिला पटवारी का रास्ता रोका किया विवाद

- Install Android App -

इसी दौरान रास्ते में रूमाली जाटव, अंगूरी शाक्य, महेश्वरी, कैलाश जाटव, मुन्नी, अनूप शर्मा, अरविंद्र शर्मा, गोपी जाटव, रामश्री जाटव, महिपत बघेल, बनवारी जाटव, श्रीनिवास शर्मा, भगवंत शाक्य, कल्याण बघेल सहित अन्य लोगों ने पटवारी को रोक लिया।

जान से मारने की धमकी दी गई

शिकायत में महिला पटवारी बंसल का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। यह लोग उन पर हमला करने दौड़े थे।इस प्रकरण में उचित कार्रवाई के लिए विजयपुर एसडीएम कार्यालय से भी एक पत्र पुलिस थाने को लिखा गया है। विजयपुर टीआइ सतीश दुबे का कहना है कि हुल्लपुर की महिला पटवारी ने आवेदन देकर शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।