प्रदीप यादव शिवपुर: नहर विभाग की लापरवाही और मनमानी के कारण आज बिसौनी कलां के किसानों के खेत में नहर ओवर फ्लो होकर जा रही है ।
जिससे किसान प्रवीण यादव के बतर आए लगभग ढाई से 3 एकड़ में तालाब बन गया है। इधर किसान का आरोप है कि नहर विभाग के अधिकारी और चौकीदार ना फोन उठा रहे हैं ना किसानों से संपर्क कर रहे हैं। किसानों के अथक प्रयास से एक अधिकारी से संपर्क हुआ है उन्होंने कहा कि आप लोग कलेक्टर महोदय को शिकायत करो या विभाग में करो हम लोग कुछ नहीं कर सकते, अब किसान परेशान हैं की बोनी में देरी से किसानों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा , किसानों की मांग है कि खेतों का मुआयना कर उचित मुआवजा दिया जाए।