हंडिया : गौशाला में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, गौवंशो की हुई पूजा अर्चना खिलाया गया गुड़ केला !
हंडिया।धार्मिक नगरी हंडिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है।सभी जगह जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है।जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े होने के कारण इस दिन गौमाता की भी विशेष पूजा अर्चना किए जाने की परंपरा है।इसी क्रम में हंडिया गौशाला में वरिष्ठ समाजसेवी अवंतिका प्रशाद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी,सरपंच लखनलाल भिलाला,सचिव केशवराम वास्कले,उप सरपंच शरण तिवारी और पशु चिकित्सक बीके यादव सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में गौमाताओं की पूजा की गई और माला पहनाकर गुड़ तथा केले खिलाएं गए।
अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।