ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा... देवास: सीएमएचओं ने बागली ब्लॉक की निजी एक्स रे सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक का किया औचक निरी... सिवनी मालवा: गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओ से मार पीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या

Sirali: ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल मेरी छबि धूमिल कर थाने में झूठी शिकायत कर रहे है। : अनिल राजपूत 7 बिंदुओ का एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी को दिया

सिराली। भाजयूमोर्चा सिराली मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बीते कल ग्राम नहाली के ग्रामीणों के साथ नागू पटेल सिराली थाना पहुंचे थे। और अनिल राजपूत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट को लेकर कार्यवाही की मांग की थी।

दूसरे दिन अनिल राजपूत ने पुलिस अधीक्षक के नाम 7 बिंदुओ पर एक शिकायती आवेदन थाने में दिया है। जिसमे उन्होंने नागू पटेल पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए। निष्पक्ष जांच की मांग की है।

लेकिन एक बड़ा सवाल की नागू पटेल ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष है। उन्होंने जो ग्रामीणों के साथ शिकायत की है। उसमे शिकायत में समाजिक लोगो की छबि धूमिल जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने की बात लिखी है। लेकिन अपने पद का उल्लेख नहीं किया है। वही अनिल राजपूत युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और पार्टी में हमेशा सक्रिय रहते  है। लेकिन पुलिस को दिए आवेदन में इन्होंने अपने आप को स्वदेश अखबार का संवाददाता बताया है।

शिकायत आवेदन देते समय सिराली के पत्रकार साथी मौजूद थे। आमजन में जनचर्चा बनी हुई है की राजनीति की ये लड़ाई सामाजिक लड़ाई बन गई। लेकिन इस पूरे मामले में भाजपा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दूरी बनाए हुए है।

देखना होगा की सिराली पुलिस इस मामले में किन किन बिंदुओ पर आगे क्या कार्यवाही करती है।

 

क्या है शिकायत आवेदन,,

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयजी

जिला हरदा (मध्यप्रदेश)

आवेदक -अनिल राजपूत, उम्र 34 वर्ष, पिता-रूपसिंह राजपूत, निवासी-रामपुरा तह.-सिराली, जिला-हरदा ।

विषय – ग्राम नहाली निवासी महेन्द्रसिंह पिता भागवतसिंह उर्फ नागू (कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष) एवं अन्य के द्वारा झूठा आवेदन देकर मेरी छवि खराब बावत् ।

महोदयजी,

उपरोक्त विषयांतर्गत मैं अनिल राजपूत वर्तमान में दैनिक स्वदेश अखबार सिराली का संवाददाता हूँ उपरोक्त विषय पर निम्न बिन्दुओं के आधार पर जाँच करने बावत :-

1 यह कि श्रीमान जी कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह उर्फ (नागू) के द्वारा दिनांक 09/05/2024 को थाना सिराली को एक आवेदन दिया गया है जिसमें मुझे गैर मीडिया या फर्जी पत्रकार बताया गया है वास्तविकता यह है कि मैं वर्ष 2015-16 से कई अखबारों का पत्रकार रह चुका हूँ वर्तमान में दैनिक स्वदेश भोपाल का संवाददाता हूँ जिसका आई.डी. कार्ड संलग्न है।

2 यह कि कांग्रेस नेता नागू के द्वारा फेसबुक को लेकर भी झूठा आवेदन दिया गया

वास्तविकता यह है कि दिनांक 07/05/2024 को मैं ग्राम नहाली में गणगौर देवीजी के कार्यक्रम में अपने कुछ मित्रों के साथ गया था वहां पर कांग्रेस नेता नागू और उसका लड़का राम मेरे पास आकर बोले कि मेरे खिलाफ खबर क्यों लगाता है मैं तुझे गोलीकांड से ही देख रहा हूँ अभी तूने नहाली की अवैध उत्खनन की खबर लगाई थी मेरे खेत में नलकूप खनन हुआ था उसकी भी खबर लगाई थी अभी तूने नहर के अवैध सायफन को लेकर नहाली की खबर लगाई थी आगे से अगर तूने मेरे खिलाफ खबर लगाई तो तुझे जान से खत्म कर देंगे मैने तुरंत इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी सिराली को दी तथा डायल 100 को मेरे द्वारा फोन लगाया गया जब मैं डायल 100 में बैठा तो कांग्रेस नेता नागू उसका लड़के राम लखन भूपेन्द्र तथा अन्य 10-12 लोग जिन्हे मैं सूरत से पहचान सकता हूँ ने ने मेरा हाथ पकड़कर सूने मकान में ले जाने की मैं बमुश्किल जान बचाकर डायल 100 में बैठा जिसकी शिकायत उसी दिन मेरे द्वारा थाना सिराली में की गई थी जिसकी विधिवत एवं न्यायसंगत जाँच हो ।

- Install Android App -

3 यह कि कांग्रेस नेता नागू के द्वारा मेरे द्वारा अखबार में खबर लिखने के पश्चात बौखला गया है जो कि आपस की आपसी रंजिश है जिसे नागू के द्वारा गलत तरीके से ग्रामवासियों के सामने प्रस्तुत कर मेरे खिलाफ झूठा आवेदन दिया गया आवेदन देते समय जो लोग थे उसमें आधे से ज्यादा लोग नहाली नदी से बजरी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन करते हैं जिसकी मेरे द्वारा पूर्व में अखबार में खबर लगाई गई थी ( जिसकी कापी संलग्न है।) उस समय भी कांग्रेस नेता नागू के द्वारा मुझे फोन कर मारने की धमकी दी गई थी जिसकी विधिवत काल डिटेल निकालकर जाँच की जावे ।

4 यह कि कांग्रेस नेता नागू के द्वारा थाना प्रभारी सिराली को जो आवेदन दिया गया उसमें बताया गया कि फेसबुक पर सामाजिक पोस्ट डालकर विवाद को जन्म दे रहा है सच्चाई उसमें यह है कांग्रेस नेता नागू के लड़के लखन के द्वारा मेरी फेसबुक पोस्ट पर सर्वप्रथम गलत तरीके से सार्वजनिक रूप से मेरा तिरस्कार करने हेतु कमेंट किया गया था जब पहले से ही विवाद है तो कांग्रेस नेता नागू के लड़के को मुझे मेरी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करने की जरूरत नहीं थी नागू के लड़के राम ने मेरे को व्हाट्सप पर पहले मैसेज किया उसका जबाब मैने दिया उक्त पोस्ट की पुलिस अगर जाँच करती है तो मै अपनी फेसबुक आई.डी. एवं पासवर्ड पुलिस को देकर जाँच में सहयोग करने को तैयार हूं ।

5 यह कि कांग्रेस नेता नागू ने थाना प्रभारी को दिये झूठे आवेदन में यह भी बताया कि मैं अनुचित कृत्यों में लिप्त रहता हूँ एवं पूर्व में मेरे उपर शिकायतें भी दर्ज है कांग्रेस नेता नागू यह सिद्ध करे कि मैं कौन से अनुचित कृत्यों में लिप्त रहता हूँ अगर नहीं सिद्ध कर पाते हैं तो मेरे खिलाफ झूठा आवेदन देकर मेरी छवि बिगाड़ने के लिये उन सभी के द्वारा जो झूठा आवेदन दिया गया है उसकी निष्पक्ष जाँच की जावे तथा कांग्रेस नेता नागू एवं उन सभी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जावे।

6 यह कि कांग्रेस नेता नागू के द्वारा शिकायत में मेरी खबरों को सामाजिक विवाद बताकर झूठा आवेदन दिया गया अगर कांग्रेस नेता को अगर मेरी खबरों से दिक्कत है या उन्हे झूठी खबर लगती है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का अधिकार उनके पास था जो उन्होने नहीं किया इससे यह सिद्ध होता है कि ये मात्र मेरी खबरों से बौखला गये है तथा जबरन मुझ पर दबाब बनाना चाहते है।

7 यह कि, मेरे साथ भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जबाबदारी कांग्रेस नेता नागू एवं उसके दोनों लड़के राम और लखन इनके साथ जो झूठा आवेदन देने आये सभी लोगों की रहेगी ।अतः महोदयजी से निवेदन है कि आवेदन की निष्पक्षता से जाँच की उचित विनय श्रीमान जी की ओर सादर प्रस्तुत ।

आवेदक

अनिल राजपूत

मो.नं.-9977517176

 

प्रतिलिपि

1 श्रीमान मुख्यमंत्री / गृहमंत्री महोदयजी म.प्र. शासन भोपाल

2 श्रीमान डी.जी.पी. महोदयजी भोपाल

3 श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदयजी रेंज नर्मदापुरम

4 श्रीमान थाना प्रभारी महोदयजी सिराली

,,,,,,,,,,,,,

Sirali News: सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट से मचा बवाल, भाजयु मोर्चा मंडल अध्यक्ष की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में सिराली थाना पहुंचे ग्रामीण, कार्यवाही की मांग की!