सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी के उपलक्ष्य में खेलो भारत के माध्यम से नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप नर्मदापुरम छात्रा प्रमुख सुश्री लीशिका काले, सिराली नगर से पार्षद वार्ड क्र. 09 से सुश्री पायल भोलाशंकर कुशवाह, अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निखिल केथवास, नगर अध्यक्ष संदीप नामदेव, नगर मंत्री मनल अग्रवाल व विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से छात्राओं की टीमों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ संबंधी हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली की टीम भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन प्रथमेश पारे द्वारा किया गया। अभाविप नर्मदापुरम छात्रा प्रमुख लिशीका काले ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाती है, प्रांत स्तरीय नगर खेल कुंभ के अंतर्गत अभाविप सिराली इकाई द्वारा खो – खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
नगर मंत्री मनल अग्रवाल ने बताया कि इस नगर खेल कुंभ खो – खो प्रतियोगिता में 14 वर्षीय बालिकाओं में प्रथम स्थान पर *मैक्रो विजन पब्लिक स्कूल* व द्वितीय स्थान पर मदर टेरेसा स्कूल रही। इसी क्रम में 17 वर्षीय बालिकाओं में प्रथम स्थान पर न्यू सन शाईन पब्लिक स्कूल व द्वितीय स्थान पर सन शाईन पब्लिक स्कूल रही। कार्यक्रम में रेफरी की भूमिका सेवंती कलमे जी द्वारा की गई।