Sirali news: नाबालिग के साथ फूफा ने किया दुष्कर्म, सिराली पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
सिराली : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी फूफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सिराली पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की थाना सिराली पर दिनांक 09/05/24 को फरियादी /पीडिता द्वारा थाना आकर अपने फूफा के विरूद्ध डरा- धमका कर बलात्कार करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट पर आरोपी फूफा प्रहलाद धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी विक्रमपुर कलां के विरूद्ध धारा 376 (2) एन. भादवि 5 एल./6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामला नाबालिग बच्ची का होने से पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा राबर्ट गिरवाल एस.डी.ओ. पी. खिरकिया के निर्देशन पर, निरी. अमित भावसार थाना प्रभारी सिराली के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी प्रहलाद धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी विक्रमपुर कलां को 24 घंटे के अन्दर रामपुरा पैट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल हरदा दाखिल किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका में निरी. अमित भावसार थाना प्रभारी सिराली, उपनिरीक्षक गोपाल पाल, सउनि कमल किशोर मांझी,, आरक्षक गौतम, आरक्षक राकेश, आरक्षक अनूप, आरक्षक राहुल की रही।