भोपाल : सांसद श्री आलोक शर्मा को हजारों सफाई सेविकाओं ने आज बांधी राखी। गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन गोलघर परिसर में किया। इसी कार्यक्रम में मंच से महापौर ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बीआरटीएस बसों को फ्री करने की घोषणा की।
आलोक शर्मा ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया उन्हें गिफ्ट बांटे। आलोक शर्मा, मालती राय ,और राकेश कुकरेजा ने बहनों पर फूल बरसाए। इस अवसर पर ड्यूटी पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों से भी आलोक शर्मा ने राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर कुछ विशेष राखियां जिन पर लिखा था सी ए ए , अग्नि वीर, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, आदि सांसद आलोक शर्मा की कलाइयों पर बांधी गई।
गुरु नानक मंडल एवं शहर के गणमान्य लोगों ने पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। इस अवसर पर गोलघर स्मारक का सांसद ने भ्रमण कर अवलोकन किया। कई थानों की पुलिस विशेष कर महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से उपस्थित रहीं।