एसपी साहब ! होटल रुद्राक्ष के फुटेज सार्वजनिक करवाएं – अवैध गतिविधि और लेनदेन के आरोप में हो जाएगा निर्णय – केदार सिरोही
हरदा । एसपी हरदा के होटल रुद्राक्ष को लेकर मीडिया में दिए बयान के बाद किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है। एसपी अभिनव चौकसे ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति होटल के कैमरे जाकर देख सकता है। केदार ने कहा कि आम आदमी होटल रुद्राक्ष जाकर भला क्यों फुटेज देखने की बात कहेगा ? इससे होटल मालिक से दुश्मनी का अंदेशा है वहीं व्यक्ति पर दुर्भावनावश मामले दर्ज कराने की भी आशंका हो सकती है।
चूंकि एसपी साहब ने अपने वर्सन में कहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल के कैमरे देखें हैं। जांच करवाई है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिसकी चर्चा चल रही है। एसपी ने लेनदेन के आरोप को भी झूठ करार दिया।
केदार सिरोही ने कहा कि पुलिस किसकी सूचना पर जांच करने किस समय किस दिनांक को पहुंची यह भी फुटेज में प्रस्तुत हो।
सिरोही बताते हैं कि यदि पुलिस फुटेज सार्वजनिक करती है तो इससे पुलिस की निष्पक्षता और होटल को लेकर चल रही चर्चा को विराम मिल सकता है। पुलिस को अपनी सफाई में होटल के फुटेज सार्वजनिक करने चाहिए या होटल में प्रेस वार्ता रखके फुटेज सार्वजनिक कर दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए । पुलिस के इस मामले में देर करने से हरदा की छवि पर गलत असर पड़ रहा है।
यह हैं सवाल –
मालूम हो, होटल मैनेजर जगदीश निकम ने 28 अगस्त को पुलिस को इस आशय की शिकायत की है। जिसमे किसी अज्ञात द्वारा अफवाह फैलाने का जिक्र किया है। शिकायत में शिकायत दिनांक से 10-15 दिन पहले अफवाह फैलाने का जिक्र किया है।
रोचक तथ्य यह है कि होटल रुद्राक्ष प्रबंधन को शिकायत करने में इतना समय क्यों लगा? यदि 16 अगस्त के आसपास अफवाह चल रही थी तो पुलिस को लिखित शिकायत 28 अगस्त को क्यों कि गयी। पुलिस को मौखिक शिकायत सूचना किसने की थी।
पुलिस ने क्या जांच की, अज्ञात अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध क्या कार्रवाई की। ये सब विषय व कार्रवाई सार्वजनिक होना चाहिए।
इनका कहना है –
◆ क्या कहा केदार सिरोही ने – मैं अभी सोयाबीन मुद्दे को लेकर व्यस्त हूँ। होटल मामले को लेकर मैंने एसपी साहब के वर्सन पढ़े थे। अब चूंकि कोई भी व्यक्ति तो होटल जाकर फुटेज की मांग अन्यान्य कारणों से नहीं करेगा । इसलिए एसपी साहब से माग करते हैं कि वे होटल रुद्राक्ष के फुटेज सार्वजनिक करें। जिससे संदिग्ध गतिविधि और पुलिस पर लेनदेन के आरोपों की सच्चाई जनता जान सके। और अफवाहों पर विराम लगे। जिससे हमारे हरदा की छवि धूमिल न हो सके।
◆एसपी ने क्या कहा था मकड़ाई एक्सप्रेस को –
हरदा को बदनाम करने की साजिश है। हरदा में जगह जगह कैमरे लगे है। कोई भी व्यक्ति होटल के कैमरे जाकर देख सकता है।
सोशल मीडिया पर पुलिस पर लेनदेन के जो आरोप लगाए गए वो पूरी तरह झूठे है।सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल के कैमरे देखें है। जांच करवाई है। ऐसा कुछ नही हुआ। आरोप लगाने वाले तथ्यो के साथ अपनी बात रखे। हरदा छोटा जिला है। और हरदा में होटल भी बहुत हो गई। हो सकता है एक दूसरे से जलन के कारण इस प्रकार माहौल बनाया गया हो।
फिर भी हम कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए तत्पर है। हमे जब भी कोई अवैध गतिविधियों की सूचना या जानकारी मिलती है। हम कार्यवाही करते है। राज रेसीडेंसी में भी बड़ी कार्यवाही कर जुआरियों को पकड़ा केस बनाया। कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाकर हरदा को बदनाम न करे। हमारे द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों अपराधो पर कार्यवाही की जा रही है।
अभिनव चौकसे एसपी हरदा।
रुद्राक्ष होटल में अवैध दैहिक गतिविधियां और पुलिसिया लेनदेन की बात झूठी अफवाह – एसपी अभिनव चौकसे