टिमरनी : विकासखंड के ग्राम छोटी छीपानेर नर्मदा पुल पर बैठे गोवंश को अज्ञात वाहन ने रोंदा। पुलिस को मिली सूचना मौके पर पहुंची करताना चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की मदद से मृत गोवंश को पुल के नजदीक गड्ढा खोदकर देर रात को दफनाया। चौकी प्रभारी रिपुदम सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। देर रात्रि का मामला ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी छीपानेर से छोटी छीपानेर होते हुए हरदा की ओर रेत भरे डंपर एवं अन्य छोटे बड़े वाहन तेज गति से दौड़ रहे है,सम्भवतः इतने मवेशियों की मौत बड़े वाहन के कारण ही हुई है।