हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शराब जब्त
हरदा। हंडिया थाना टी आई आर पी कवरेती के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्यवाही की।पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के आदेशानुसार नवागत टी आई आर पी कवरेती गांव गांव शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहे है।
आज दिनांक 14.01.2025 को थाना हंडिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सोनतलाई में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी जयकुमार उर्फ़ करन जाट पिता रमेश जाट उम्र 29 साल निवासी सोनतलाई के कब्जे से 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन 100 क्वाटर कुछ लीटर 18 लीटर किमती 10000 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार जाट के सरसों के खेत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब की पैटिया छुपाकर रखे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ।
उक्त खेत में तलाश करने पर 06 खाकी कलर खोके देशी लाल मशाला,02 खाकी कलर खोके देशी मदिरा प्लेन,02 खाकी कलर खोके पावर 10000 वीयर कैन लावारिस हालत में मिली। जिसमें कुल 90 लीटर शराब किमती 48400 रुपए की जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।