हंडिया।लोक आस्था का महापर्व मां नर्मदा का जन्मोत्सव मंगलवार को धार्मिक नगरी में पूर्ण श्रद्धा भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया।सुबह से विधि-विधान के साथ नर्मदा तटों पर धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हुआ। नर्मदा मंदिर सड़क घाट पर आचार्य पंडित श्री रामचन्द्र जी गीते के सानिध्य में मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया गया।यहां दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन चलते रहे।सर्वप्रथम मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की गई।वहीं जलमंच के पास आयोजन समिति द्वारा मां नर्मदा की रेती से मगरमच्छ का निर्माण किया गया था।सड़क घाट पर मां के आंचल में बने जलमंच से महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।इसके बाद कन्या भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य किया। मां नर्मदा के नाभिकुंड पर भी श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया।नर्मदा जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे।इस दौरान नर्मदा स्नान का दौर भी दिनभर चला और देर रात तक जारी रहा।नर्मदा जयंती के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।