हंडिया: फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मृतक युवक के भाई ने हरदा SP से लगाई गुहार, बोला साहूकार बसुल रहे थे। 50 रुपए सैकड़ा प्रतिमाह ब्याज, दबाव में मेरे भाई ने लगाई फांसी !
हरदा। हंडिया में एक युवक सलमान शाह पिता रुस्तम शाह द्वारा घटना दिनांक 19 अगस्त को घर में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। परिजनो ने हंडिया पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुहायना किया। मृतक का मोबाइल जब्त कर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई थी। इस मामले में मृतक युवक के भाई हमीद ने हरदा एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए कहा की मेरे भाई ने कुछ लोगो से उधार पैसा लिया था। उक्त राशि का वो लोग 50 रुपए सैकड़ा प्रति माह ब्याज वसूल रहे थे। मेरे भाई को ये लोग पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। उनकी प्रताड़ना से तंग होकर मेरे भाई ने आत्महत्या की।
मृतक के भाई हमीद शाह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे से मांग की है की। मेरे मृतक भाई के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवा कर जांच किया जाना आवश्यक है । ताकि मृतक पर किन-किन लोगों द्वारा दबाव बनाए जाने हेतु फोन किया है।
घटना दिनांक को मृतक के मोबाइल पर पुलिस द्वारा 130 मिस कॉल उपलब्ध पाई गई थी।
मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली जाए और संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।