मशहूर क्रिकेटर के घर घुसे बदमाश नगदी जेवर के साथ खेल के दौरान मिले गिफ्ट भी ले गए साथ, पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को बदमाश उड़ा रहे मजाक
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।मप्र में मैट्रो सिटी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर शहर इंदौर मे अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहे है।पुलिस की सुरक्षा की तमाम कोशिशे नाकाम साबित हो रही है। पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रूपये का माल चुराकर ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपित सुबह करीब छह बजे सब्बल से दरवाजा तोड़कर घुसे और करीब 45 मिनट तक अंदर ही रहे। बदमाश आभूषण के साथ ही कपिल देव सहित अन्य शख्सियत द्वारा दिए यादगार उपहारों को भी चुरा ले गए।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नरेंद्र हिरवानी उनकी पत्नी और बेटा भी घर में मौजूद थे।उनके घर में रात में दो नकाबपोश सब्बल हाथ मे लिए घुसे थे। एक बदमाश जिस कमरे में हिरवानी सो रहे थे, उसके दरवाजे पर सब्बल लेकर खड़ा था।इधर हिरवानी नींद में थे घर पर खटपट की आवाज भी आ रही थी, लेकिन उन्हें लगा कि बेटा जाग गया होगा। क्योंकि उसे बाहर खेलने के लिए जाना था।अच्छा हुआ वो उस दौरान बाहर नही आए नही तो बदमाश सब्बल से नुक्सान पहुंचा सकता था।
पुलिस को नमिता पत्नी नरेंद्र निवासी सुखलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपित ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारी में रखे जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए।जिस समय यह घटना हुई तब परिवार सो रहा था। रविवार सुबह साढ़े छह बजे नींद खुली तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला।
पुलिस की जांच जारी आरोपियो का सुराग नही
पुलिस की जांच पडताल और सीसी टीवी कैमरे से जानकारी आई कि आरोपित मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे और फिर कमरे तक पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों की पहचान नहीं कर पाई है।