ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

वन विभाग टीम को देखकर भागे बदमाश, अवैध सागौन एवं मौके से दो मोटर सायकल जप्‍त

अनिल उपाध्याय  खातेगांव । बुधवार सुबह 04.50 AM पर मुखबीर से प्राप्‍त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्‍नौद अंतर्गत कन्‍नौद-सोनखेड़ी मार्ग कच्‍चे रास्‍ता राजस्‍व क्षेत्र से मोटर सायकिलों के द्वारा अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ को परिवहन किया जा रहा है । वन परिक्षेत्र कन्‍नौद स्‍टाफ द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए मार्ग पर पहुँचे तो देखा कि ग्राम सोनखेड़ी कच्‍चे रास्‍ते पर मोटर साईकिलों पर अवैध सागौन ईमारती लट्ठा परिवहन करते दिखाई दिए वनस्‍टाफ द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया किन्‍तु आरोपी वनस्‍टाफ को देख मोटरसायकल व इमारती काष्‍ठ छोड़कर फरार हो गए । मौके से 03 नग सागौन सिल्‍ली एवं दो मोटर साईकिल जप्‍त कर वन परिसर कन्‍नौद लाया गया एवं जप्‍त काष्‍ठ का नापजोक किया गया जिसकी मात्रा 03/0.304 कीमत 20020 रू. है । जिसका वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई । जप्ती कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, श्री केदारनाराययण कलम, श्री अजय श्रीवास वनपाल, पप्‍पूसिंह जामले, नमित तिवारी, राधेश्‍याम नरगावे वनरक्षक एवं मनफूल धावरी वाहन चालक द्वारा की गई।

- Install Android App -

———–