गरीब आदिवासी व्यक्ति ने एसपी से की शिकायत, बोला साहब मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति ने निकाली राशि! की जाए कार्यवाही।

हरदा। जिले में आज भी गरीब आदिवासी समाज के व्यक्तियो के साथ अन्याय हो रहा। सीधे साधे अनपढ़ लोगो के साथ पूर्व में भी कई घंटनाए घट चुकी । कई जगह कियोस्क सेंटर पर ये मामले सामने आए थे। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही कियोस्क सेंटर संचालकों पर नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है । … Continue reading गरीब आदिवासी व्यक्ति ने एसपी से की शिकायत, बोला साहब मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति ने निकाली राशि! की जाए कार्यवाही।