हंडिया: कांग्रेस नेता बोले ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर SC ST सहित अन्य धाराओं में दर्ज रिपोर्ट झूठी है। कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी और हरदा एसपी को लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की!
हंडिया। गुरुवार को हंडिया थाना एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता पहुंचे। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेश पटेल पर बीते कल गांव के ही एक पति पत्नी ने गाली गलौज मारपीट की शिकायत हंडिया थाने में दर्ज कराई थी। हंडिया पुलिस ने भी फरियादी कमल पिता सुखदेव की शिकायत पर महेश पटेल के खिलाफ sc st सहित मारपीट धमकी के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।
इस मामले में आज हरदा विधायक डॉक्टर आर के दोगने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने हंडिया थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए। थाना प्रभारी अमित भावसार को ज्ञापन सौंपा।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में भी फरियादी कमल सुखदेव हरदा विधानसभा से चुनाव लड़ चुका। सूत्रों की माने तो इसे विधानसभा चुनाव में 4 वोट अपने गांव से मिले थे। वही एक बार इसकी जमानत भी जब्त हो चुकी।
ज्ञापन में लिखा है कि बिना प्रारंभिक जांच के थाना प्रभारी के आदेश पर FIR दर्ज की गई है।
मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में महेश पटेल ने आरोप लगाया कि ये FIR पूर्व मंत्री के इशारे पर करवाई गई है।
उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वही हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि कांग्रेस नेताओ ने ज्ञापन दिया है। शिकायत की कॉपी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जायेगी। वही इस मामले में जांच की जायेगी।जांच में जो भी तथ्य मिलेगे। उस आधार पर कार्यवाही करेगे।
ब्लॉक कांग्रेस ने इन बिंदुओं पर शीघ्र जांच की मांग की ।
यह की मैं हृदय रोगी हूं। इसी वर्ष जून महीने में इंदौर में ओपन हार्ट बाईपास सर्जरी हुई थी। यह एक मेरी शेल्बी हास्पिटल गंभीर चिकित्सा रहा। मामला था जिसके चलते मैं लगभग 19 दिन अस्पताल में भर्ती है। यह की चिकित्सक द्वारा मुझे पूर्व बेड रेस्ट की सलाह दी गई है ।
यह है कि मेरी दिनांक २7-11-2024 (गत दिवस) शाम 5 बजे मुलाकात नहीं हुई । जैसा की FIR में बताया गया है की 27-11-2024 को शाम 5 बजे मोटर सायकल से अपनी पत्नी व बेटे के साथ खरदना गांव से भादुगाव आ रहा था जहां उसके साथ तथा उसके साथ तथाकथित घटना हुई। इस संबंध में सड़क मार्ग पर सीसी टीवी कैमरा की जांच की जाय।
उपर्युक्त समय पर शिकायत की है वहां शिकायतकर्ता मौजूद भी था या नहीं।
यह की, जैसा FIR में बताया गया है कि शिकायत कर्ता की अपनी पत्नी गीता बाई व बेटे मनीष के साथ • ग्राम खरदना से भादुगांव की ओर आ रहा था।
लेकिन शिकायतकती की पत्नी गीता बाई दिनांक 27-11-2024 को शाम 5 बजे तक MGNREGA रोजगार गारंटी में किसी कार्य पर कार्यरत थी ।
शिकायत कर्ता की पत्नी की उपस्थिति ग्राम पंचायत भादू गांव की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज है। फिर यह के कैसे संभव है कि वह खरदना से भवरतलाब। पहुंच गई। शाम 5 बजे। उसकी जांच की जाए।
– यह की शिकायतकती ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से मेरी झूठी शिकायत की है। जिससे मेरी सामाजिक व मानसिक क्षति हुई है।
यह की हंडिया थाना प्रभारी द्वारा बिना किसी जांच के FIR दर्ज की गई जो कि निराधार है।
आशा करता हूं कि आप इस संबंध में उचित जांच करने का क करेंगे। एवं थाना प्रभारी हंडिया पर कार्यवाही करेंगे।