ब्रेकिंग
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक...

हरदा: श्री स्वामी समर्थ नर्सिंग कालेज में प्रिंसिपल और छात्र छात्राओं में हुआ विवाद थाने पहुंचा मामला, पुलिस जांच में जुटी ! दोनों पक्षों ने की शिकायत !

हरदा। जिले के छिपानेर रोड स्थित अर्जुन नगर में श्री स्वामी समर्थ नर्सिंग कालेज में आज फीस को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। विवाद इतना बढा कि मामला थाने तक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का कालेज की प्रिंसिपल मेडम के साथ फीस को लेकर कहा सुनी हो गई। छात्रा का आरोप है कि उसको गेट बंद कर पकड़ने की कोशिश की गई। वो वहा से डरी सहमी भागी। इसके बाद वो बेहोश होकर कालेज परिसर के बाहर सड़क पर गिर गई। छात्रा ने स्कूल प्रिंसिपल पर ज्यादा फीस लेने की मांग,  अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। छात्रा ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत आवेदन दिया। पुलिस और सीएम एम एच ओ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कालेज पहुंचे। अधिकारियों ने बंद कमरे में पुलिस की उपस्थिति में बयान लिए है। वही पुलिस कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवा रही है। ताकि सच्चाई सामने आ जाएं।

घटना दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। वही कालेज की प्रिंसिपल मेडम के द्वारा भी थाने में तीन छात्र छात्राओं के नाम लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाना में करते हुए अभद्र व्यवहार धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्यवाही करती है।

 

◆ छात्रा ने थाने में दिया शिकायती अवेवन।

 

प्रति

थाना प्रभारी

थाना कोतवाली हरदा

विषय :-कॉलेज कि प्रिंसिपल तथा शिक्षको के द्वारा अपशब्द दुर्व्यवहार करने बाबत् ।

महोदय जी

सविनय निवेदन है कि मैं खुशबू   श्री स्वामी समर्थ मेडिकल कॉलेज की छात्रा हु। में मेरी असाइमेट और फीस को लेकर कालेज बात करने गई थी

पहले Admission के Time मेरी पवन सर से बात हुई थी उन्हीने कहा था । 5000 रु जमा करना है । बाकी स्कॉलर में पूरा कोर्स हो जायेगा।

दो साल कोर्स किया और पांच पांच करके दस हजार रुपए दिए। उसके बाद भी हमे कॉल करके पैसे मांग रहे है।

तो कालेज में हम इस विषय में बात करने गए तो प्रिंसिपल मेडम के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया घर की आर्थिक स्थिति को लेकर भी अपशब्द कहे। जब मेने कलेक्टर को शिकायत करने को कहा तो उन्हीं स्टाप को कहा की गेट बंद करके इसको पकड़ो।

प्रिंसिपल मेडम के कहने पर शैलेन्द्र सर एवं विनोद वॉचमेन ने गेट लगाकर मुझे कैद करने की कोशिश की मेरे पीछे भागकर मुझे पकडने की कोशिश की ।

में वहा से आगे जाकर में बेहोश हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे पानी पिलाया।

- Install Android App -

उन्होने मुझे उठाया पानी पिलाया। मेने मेरे दोस्तो को फोन लगाकर बुलाया। इसके बाद मेडम गाड़ी लेकर आ गई। और मेरे साथ classmate और मुझे अपशब्द कहे और बोली मेरे कॉलेज से टीसी लेकर बताना।सुअर की ओलाद बोली और तेरा भविष्य खराब कर दूंगी।

आवेदिका

पीड़ित छात्रा

 

◆ श्री स्वामी समर्थ कालेज की प्रिंसिपल ने थाने में दिया शिकायत आवेदन।

 

प्रति,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय सिटी कोतवाली थाना जिला हरदा जिला हरदा

विषय :- विद्यार्थी खुशबू पठान, कहकसा कुरेशी अंकुश गहलोद द्वाराअभद्र अभद्र व्यवहार एवं धमकी देने के संबंध में !

आदरणीय महोदय, सविनय निवेदन है दन है हमारे महाविद्यालय श्री स्वामी समर्थ कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेस हरदा, से अध्यरनत् खुशबू  पिता फिराक पठान, कहकसा कुरैसी पिता मुमकीन कुरैशी जो कि कक्षा डी.एम.एल.टी. सत्र 2022-23 की छात्राए है एवं अंकुश पिता रामनाथ गहलोद जो कि कक्षा ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन सत्र 2022 23 का छात्र हैं। छात्रा खुशबू पठान को अपना नामांकन शुल्क एवं पाठ्यक्रम का बकाया शैक्षणिक शुल्क जमा कराने हेतु कहा गया। जिसके उपरांत छात्रा द्वारा महाविद्यालय से शैक्षणिक शुल्क जमा करने हेतु समय मांगा गया जिसे महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा मान्य करते हुए एक आवेदन लिखने हेतु कहा गया जिस पर छात्रा द्वारा

आवेदन लिखने से मना किया गया एवं प्राचार्या के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्द बोले गए एवं

बत्तमीजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करने की धमकी दी गई। छात्राओं द्वारा अन्य

विद्यार्थियो को भी महाविद्यालय के विरुद्ध भडकाया गया।

अतः महोदयजी से निवेदन है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

डॉक्टर सुधा सिंह मोहे

श्री स्वामी समर्थ

ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेस, हरदा (म०प्र०)