टिमरनी: नाबालिक बालिका को टिमरनी पुलिस ने दिल्ली से किया दस्तयाब, पारिवारिक विवाद में घर छोड़कर चली गई थी बालिका
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अपहृत बालिका को दस्तयाबी करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
क्या था पूरा घटना क्रम ।
दिनाँक 19/01/25 को सूचनाकर्ता सुंनदा कटारे ने रिपोर्ट कि थी कि मेरी नाबालिक बालिका उम्र 14 साल 5 माह की रात्रि 01/30 बजे से घर से कही चली गई है सूचनाकर्ता ने बालिका की तलाश आस पडोस खेत, मोहल्ले, रिश्तेदारो में किया, जो कोई पता नही चला मुझे जानकारी मिली है मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक बालिका को बहला फुसला का साथ ले गया होगा। रिपोर्ट पर थाना टिमरनी मे अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 30/25 धारा 137 (2) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-
प्रकरण मे एक नाबालिक बालिका के अपहृत का होने से प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा तत्काल थाना प्रभारी टिमरनी और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर अपहृता बालिका की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिसके पालन मे अपहृता बालिका व गुम सुदा की तलाश व दस्तयाबी हेतु थाना टिमरनी से एक विशेष टीम लगाई गई।
उक्त अपहृत बालिका को दिल्ली से दिनाँक 02/02/25 को दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ मे बालिका व्दारा भाभी व भाई व्दारा घर का सारा काम कराने एवं किसी से बात करने की शंका करने से दोनो के व्दारा परेशान होकर दिनाँक 19/01/25 को घर से बिना बताये रात्रि मे हरदा इटारसी दिल्ली ट्रेन में सफर करते हुये जाना बताई दिल्ली जाना बताई। पुलिस व्दारा अपहृत बालिका को दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास कर अपहृत बालिका को मुस्कान अभियान के तहत दस्तयाब कर लिया गया, अन्यथा बालिका के साथ कोई भी घटना घटित नहो हो सकती थी ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- SDOP आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रोशनलाल भारती, सउनि हेरम्ब पांडे, प्रआर 100 प्रदीप रघुवंशी, प्रआर. 28 राजेश गुर्जर